Tuesday, June 18, 2013

लेटे हुए हनुमान जी (Lete Hanuman Ji Mandir )- इलाहाबाद


इलाहाबाद के संगम तट पर है लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर । यहां हनुमान जी प्रयाग के कोतवाल के रूप में स्थापित है।




संगम आने वाला प्रतेक श्रद्धालु यहां जरूर आता है। हनुमान जी के दर्शन बिना उन का पुण्य लाभ पूरा नहीं होता।
Lete Huye Hanuman ji 

यहां लेटे हुए हुए हनुमान जी के दर्शन को लोग दूर-दूर से आते हैं खास कर वो लोग जो संगम स्नान के लिए आते हैं। जानकार बताते है कि शायद ही दुनिया में ऐसा मंदिर होगा जहां हनुमान जी विश्राम अवस्था में है। वो इसलिए की लंका विजय के बाद मां जानकी ने हनुमान के शरीर पर सिन्दूर का लेप लगाकर उनके यहां विश्राम करने का आदेश दिया।



संगम आने वाला प्रतेक श्रद्धालु यहां जरूर आता है। हनुमान जी के दर्शन बिना उन का पुण्य लाभ पूरा नहीं होता। इलाहाबाद शहर के लोग इस मंदिर को बड़े हनुमान जी, बांध वाले हनुमान जी और लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर के नाम से जानते हैं।

Jai Hanuman Ji Ki !

Jai Sidhbalibaba Ki!
 

1 comment:

  1. Great blog, Thanks for sharing with us. If you suffer from any life difficulties and need to mend your downside by a Black Magic Removal in Scarborough, Canada technique then use this magic under the guidance of our greatest astrologers. Good Astrologer in Scarborough | Famous Astrologer in Scarborough | Genuine Astrologer Near Me in Scarborough

    ReplyDelete